लिंग को सख्त और मजबूत करने के उपाय

1.हींग को देशी घी में मिलाकर लिंग पर लगा लें और ऊपर से सूती कपड़ा बांध दें. इससे कुछ ही दिनों में लिंग मजबूत हो जाता है.

2.शहद को बेलपत्र के रस में मिलाकर लेप करने से हस्तमैथुन के कारण होने वाले विकार दूर हो जाते हैं और लिंग मजबूत हो जाता है.

3.भुने हुए सुहागे को शहद के साथ पीसकर लिंग पर लेप करने से लिंग मजबूत और शक्तिशाली हो जाता है.

 4.दूध में पीसकर लिंग पर लेप करने के बाद ऊपर से पान का पत्ता बांधकर सो जाएं. सुबह इस पत्ते को खोलकर लिंग को गर्म पानी से धो लें. इस क्रिया को लगभग 3 सप्ताह करने से लिंग पुष्ट हो जाता है.

5.रीठे की छाल और अकरकरा को बराबर मात्रा में लेकर शराब में मिलाकर खरल कर लें. इसके बाद लिंग के आगे के भाग को छोड़कर लेप करके ऊपर से ताजा साबुत पान का पत्ता बांधकर कच्चे धागे से बांध दें. इस क्रिया को नियमित रूप से करने से लिंग मजबूत हो जाता है.

6.बकरी के घी को लिंग पर लगाने से लिंग मजबूत होता है और उसमें उत्तेजना आती है.

7.बेल के ताजे पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर लगाने से लिंग में ताकत पैदा हो जाती है.

8.धतूरा, कपूर, शहद और पारे को बराबर मात्रा में मिलाकर और बारीक पीसकर इसके लेप को लिंग के आगे के भाग (सुपारी) को छोड़कर बाकी भाग पर लेप करने से संभोग शक्ति तेज हो जाती है.

9.असगंध, मक्खन और बड़ी भटकटैया के पके हुए फल और ढाक के पत्ते का रस, इनमें से किसी भी एक चीज का प्रयोग लिंग पर करने से लिंग मजबूत और शक्तिशाली बनता है.

10.कीगल एक्‍सरसाइज पेल्विक एरिया में रक्त के प्रवाह में वृद्धि करके पेल्विक एरिया की मसल्‍स को मजबूत बनाती है। जिससे पेल्विक की संवेदनशीलता में तेजी आती है। कीगल एक्‍सरसाइज पुरुषों की समय पूर्व स्‍खलन की समस्‍या को दूर करने और सेक्‍स लाइफ को सुधारती है।

Comments

Popular posts from this blog

प्याज खाओ सेक्स पॉवर बढ़ाओ

हस्तमैथुन का सही तरीका