हस्तमैथुन के नुकसान

हस्तमैथुन करने से नुकसान क्यों होता है


पुरुषो के लिए हस्तमैथुन एक बहुत ही सामान्य बात है और प्रायः सभी पुरुष हस्तमैथुन जरूर करते हैं इस क्रिया में पुरुष अपने उत्तेजित लिंग को अपने हाथ में पकड़ के आगे पीछे करते हैं तब तक जब तक की उत्तेजना के चरम पर पहुँच न जाएँ और वीर्य न निकल जाए।
आमतौर पर लोग हस्तमैथुन करते वक़्त कोई उत्तेजक फोटो या वीडियो देखते हैं या फिर कोई हसीन फैंटेसी करते हैं।
वास्तविक सेक्स करते वक़्त पुरुष अपना लिंग योनि में डालके स्खलित होता है और हस्तमैथुन में अपने हाथ के द्वारा।लेकिन दोनों में फर्क ये है की सेक्स प्राकृतिक है और हस्तमैथुन अप्राकृतिक।जो काम योनि के द्वारा होता है वही काम हाथ के द्वारा होता है।
अब होता ये है की स्खलित होने के बाद लड़के सोचने लगते हैं की उन्होंने कोई गलत काम कर लिया उन्होंने अपने वीर्य का नुक्सान कर लिया।असल में ये भ्रान्ति सालों से फैली हुई है की हस्तमैथुन बहुत बुरी बात है और वीर्य नष्ट नहीं करना चाहिए इससे शरीर की शक्ति कम होती है
लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा कुछ नहीं होता।शरीर में वीर्य बनता रहता है और अगर काफी समय तक शरीर से बाहर न निकले तो खुद ही निकल सकता है।ऐसा प्रायः रात में सोते वक़्त होता है जिसे स्वप्नदोष कहा जाता है।
बस एक बात का ख्याल रखिये की इसकी अति न हो क्योकी अति हमेशा बुरी होती है ।ज्यादा हस्तमैथुन से लिंग की पेशियों पर बुरा असर पड़ सकता है लिंग में चोट भी लग सकती है और इससे आगे वैवाहिक जीवन में दिक्कत भी हो सकती है
दोस्तों आप लोग ये मत सोचिये की आपका लिंग सख्त होकर लोहे की रॉड बन जाता है और आप इसके साथ कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि अक्सर युवा यही गलती करते हैं अगर आपको हस्तमैथुन करना ही है तो बहुत प्यार से और आराम से कीजिये न की जल्दबाजी में बेरहमी के साथ। वरना आप अपने लिंग को चोट पहुंच देंगे जो आपके लिए नुकसानदायक होगा

Comments

Popular posts from this blog

प्याज खाओ सेक्स पॉवर बढ़ाओ

लिंग को सख्त और मजबूत करने के उपाय

हस्तमैथुन का सही तरीका