क्या हस्तमैथून नुकसानदायक है

दोस्तों आप लोग अक्सर हस्तमैथुन करते ही होंगे हो सकता है रोज या हर सप्ताह या हर महीने और अक्सर वीर्य निकलने के बाद आप सोचते होंगे की आपने बड़ा गन्दा काम किया और आपने अपनी शक्ति का नुक्सान कर दिया।कुछ लोग तो इस कदर हीं भावना से ग्रस्त हो जाते हैं की उन्हें काफी कमजोरी महसूस होने लगती है एक दो लोग तो बीमार भी हो जाते हैं।लेकिन इसकी वजह वीर्य का निकलना नही बल्कि सिर्फ मानसिक वहम है और वो सोच है जो हमारे दिमाग में बैठ गयी है की वीर्य बहुत ही अनमोल चीज है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए।मित्रों ऐसा कुछ नही है और आप लोग इस गलत सोच को अपने दिमाग से निकालिये।वीर्य का निर्माण शरीर में लगातार होता रहता है और अगर आप लम्बे समय तक इसे सेक्स या हस्तमैथुन के जरिये शरीर से बाहर न निकालें तो ये रात में सोते वक्त शरीर से निकल जाता है जिसे स्वप्नदोष कहा जाता है।अब क्या कहा जाए की स्वप्नदोष को भी लोगों ने बिमारी मान लिया है।
ये सब दकियानूसी बातें इसलिए फैला दी गयीं क्योंकि इसी बहाने नीम हकीम भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाके उनसे पैसे ऐंठ सकें।
हाँ बस एक बात का ख्याल रखिये की हस्तमैथुन की अति मत कर दीजिये।कोशिश कीजिये की इसे सिर्फ सप्ताह में एक बार कीजिये।क्योंकि ज्यादा हस्तमैथुन करने से आपके लिंग की नसों पर बुरा असर पड़ सकता है और साथ ही साथ आपको शीघ्र पतन की समस्या भी हो सकती है।
अगर कोई सवाल हो तो वो आप रखिये मैं उसका जवाब भी दे दूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

प्याज खाओ सेक्स पॉवर बढ़ाओ

लिंग को सख्त और मजबूत करने के उपाय

हस्तमैथुन का सही तरीका