Posts

Sex power बढ़ाने का छोटा सा घरेलू नुस्खा

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग देसी ज्ञान पर जहां आप सीखते हैं घरेलू और देसी इलाज के बारे में दोस्तो आपमे से हर कोई एक स्वस्थ सेक्स लाइफ का आनन्द लेना चाहता है और चाहता है कि वो लंबे समय तक सेक्स को एन्जॉय कर सके इसलिए अक्सर इस ब्लॉग में आपको बढ़िया सलाह दी जाती है आज फिर आपके सामने पेश है एक फायदेमंद फॉर्मूला रोज सुबह नाश्‍ते में एक ग्‍लास टमाटर का रस लें। फिर इसमें दो चम्‍मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को पिएं। एक महीने तक नियमित रूप से इस मिश्रण का सेवन करें।ये आपके वीर्य को गाढ़ा करेगा आपके शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाएगा और आपकी सेक्स पावर में इजाफा करेगा इस जूस को पीने से एक घंटे पहले और पीने के एक घंटे बाद तक चाय और कॉफी का सेवन ना करें।  एक माह तक चाय कॉफी सिगरेट का सेवन भी बन्द कर दें तब ये मिश्रण अधिक असर दिखाता है। तो दोस्तो इस छोटे से नुस्खे का इस्तमाल कीजिये और एक सुखद सेक्स लाइफ का लुत्फ उठाइये

प्याज खाओ सेक्स पॉवर बढ़ाओ

दोस्तो अगर आपके साथ कोई सेक्स सम्बन्धी समस्या है तो आप इस ब्लॉग को फॉलो कीजिये आपको यहां काफी बढ़िया सलाह मिलेगी और निस्सन्दे आपको फायदा होगा। आज की इस पोस्ट में आपको सफेद प्याज के सेक्स से जुड़े हुए फायदे बताए जाएंगे वीर्यवृद्धि के लिए, कामशक्ति को बढ़ाने के लिए और कमजोरी व नपुंसकता आदि की समस्या को दूर करने के लिए प्याज और घी का संयोग काफी गुणकारी हैं। किसी भी तरह की यौन समस्या से छुटाकारा पाने के लिए प्याज एक सस्ता व सुलभ इलाज है। लिंग में आया ढीलापन दूर करने के लिए लिंग को सख्त करने के लिए सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद और घी मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को 21 दिनों तक लगातार सुबह-शाम पिएं। अगर शीघ्रपतन की समस्या है तो सफेद प्याज के रस में 100 ग्राम अजवाइन को मिलाकर धूप में सुखा दें। जब ये मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का पांच ग्राम घी और पांच ग्राम शक्कर के साथ दिन में तीन बार सेवन करें।इस मिश्रण के सेवन से आपका वीर्य जल्दी नही निकलेगा आपकी शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाएगी और आप सुखद सेक्स लाइफ का आनन्द ले सकेंगे साथ ही साथ एक...

सेक्स समस्या : सवाल जवाब समाधान

आपके जो सवाल हो जो समस्या हो कमेंट कीजिए आपकी समस्या समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा कमेंट बॉक्स के सवाल का जवाब यहां लिखा जाएगा

लिंग को सख्त और मजबूत करने के उपाय

1.हींग को देशी घी में मिलाकर लिंग पर लगा लें और ऊपर से सूती कपड़ा बांध दें. इससे कुछ ही दिनों में लिंग मजबूत हो जाता है. 2.शहद को बेलपत्र के रस में मिलाकर लेप करने से हस्तमैथुन के कारण होने वाले विकार दूर हो जाते हैं और लिंग मजबूत हो जाता है. 3.भुने हुए सुहागे को शहद के साथ पीसकर लिंग पर लेप करने से लिंग मजबूत और शक्तिशाली हो जाता है.  4.दूध में पीसकर लिंग पर लेप करने के बाद ऊपर से पान का पत्ता बांधकर सो जाएं. सुबह इस पत्ते को खोलकर लिंग को गर्म पानी से धो लें. इस क्रिया को लगभग 3 सप्ताह करने से लिंग पुष्ट हो जाता है. 5.रीठे की छाल और अकरकरा को बराबर मात्रा में लेकर शराब में मिलाकर खरल कर लें. इसके बाद लिंग के आगे के भाग को छोड़कर लेप करके ऊपर से ताजा साबुत पान का पत्ता बांधकर कच्चे धागे से बांध दें. इस क्रिया को नियमित रूप से करने से लिंग मजबूत हो जाता है. 6.बकरी के घी को लिंग पर लगाने से लिंग मजबूत होता है और उसमें उत्तेजना आती है. 7.बेल के ताजे पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर लगाने से लिंग में ताकत पैदा हो जाती है. 8.धतूरा, कपूर, शहद और पारे को बराबर मात्रा ...

लंबे समय तक सम्भोग कैसे करें

1.एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन कीजिये ।रोज कसरत कीजिये।योगासन कीजिये।प्राणायम कीजिये।इससे शरीर की शक्ति बढ़ती और शरीर मे लचक आती है।योग और प्राणायम से लिंग मजबूत होता है और वीर्य देर से निकलता है 2.भरपूर मात्रा में फल और सब्जियों का सेवन करने से शरीर को उचित मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं जो सेक्स क्षमता बढाते हैं 3.पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है क्योंकि नींद में शरीर ऊर्जा का संचय करता है और शरीर की अंदरूनी मरम्मत भी करता है।और पर्याप्त नींद लेने से टेस्टरोन लेवल भी बढ़ता है 4.रोज केला,छुहारा,खजूर ,अंजीर का सेवन करने से भी शरीर मे टेस्टेरोन का लेवल बढ़ता है जिससे सेक्स पॉवर बढ़ती है 5.दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से सेक्स पॉवर बढ़ती है 6.धूम्रपान और शराब के सेवन से यौन शक्ति पर बुरा असर पड़ता है इनके ज्यादा सेवन से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है।इसलिए इन बुरी आदतों के त्याग करना जरूरी है 7.आंवला काफी गुणकारी फल है।आंवले में जिंक और आयरन होता है।आंवले के सेवन से पुरुषो में वीर्य की मात्रा बढ़ती है

एक घण्टे तक सेक्स करने के नेचुरल तरीके

सेक्स एक आनंददायक प्रक्रिया है इसलिए पुरुष ये चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त तक सेक्स का आनन्द ले सके और इसके लिये बहुत जरूरी है कि उसके लिंग में सख्ती बनी रहे उसका वीर्य न निकले और उसकी ताकत भी बरकरार रहे तो इसके लिए उसे कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए 1.प्याज विशेषकर सफेद प्याज के सेवन से पुरुष की सेक्स पॉवर काफी बढ़ जाती है,सफेद प्याज के मुरब्बे के नियमित सेवन से पुरुष में काफी ज्यादा सम्भोग की शक्ति आ जाती है 2.रोज अश्वगंधा का सेवन कीजिए दूध के साथ। अश्वगंधा बाजार में पावडर के रूप में भी मिलता है और कैप्सूल में भी ।अगर पावडर लिया है तो उसे एक गिलास दूध में बढ़िया से उबाल कर दूध को ठंडा करके पी लेना है और अगर कैप्सूल लिया है तो उसे दूध के साथ निगल लेना है।इसका सेवन कम से कम 1 महीने तक जरूर करना चाहिए 3.देशी गाय के दूध का नित्य सेवन करना चाहिए और उसमे रोज एक चम्मच मिश्री या शहद मिला लेना चाहिए ,ये मिश्रण काफी शक्तिवर्धक होता है 4.बाजार में शिलाजीत का कैप्सूल मिलता है उसका सेवन करना चाहिए रोज सुबह शाम दूध के साथ ,ये काफी उपयोगी है सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए 5.रोज उड़द क...

कब्ज और गैस से परेशान हैं तो ध्यान दीजिये

*कब्ज गैस नाशक चूर्ण* 1) छोटी काली हरड़ 100 ग्राम को देशी घी में भून लीजिये। जब हरड़ फूल जाए और धुंआ जैसा निकलने लगे, तब हरड़ को घी से अलग करे, और एक कटोरी में रखिये। इसको मोटा कूटकर दरदरा बना ले, महीन पाउडर नही। 2) 100 ग्राम बड़ी सौंफ लीजिये।  इसमें से 50 ग्राम सौंफ को घी में भूनिये। इस भुनी हुई सौंफ में पहले से अलग की हुई सौंफ 50 ग्राम को मिला दे। अब इसको मोटा कूटकर दरदरा बना ले, महीन पाउडर नही। 3) ऊपर लिखे 1 और 2 चूर्ण को मिला लीजिए। 4) 3 वाले चूर्ण में 200 ग्राम देशी घी ( या कम भी,पाचन शक्ति अनुसार ) और 400 ग्राम देशी बूरा (  उत्तरप्रदेश में उपलब्ध ) या400 ग्राम मिश्री पीसकर मिलाइए। कब्ज नाशक,गैस नाशक चूर्ण तैयार है। इस चूर्ण को आधा च्चमच (खाने वाले बड़े च्चमच का) या 1 बड़ा च्चमच (  कठिन कब्ज वाले ) रोज सबेरे शाम गर्म दूध के साथ लीजिये। इसको लेने के 2 घण्टे बाद तंक कुछ नही लेना है। 15 दिन लगातार लेने से पेट शुद्ध हो जाता है, गैस ,आंव नष्ट हो जाती है, पेट के कीड़े नष्ट होते है। इसके अतिरिक्त ये हिरदय को बल देने वाला, शक्तिदायक, नेत्र ज्योति वर्धक है। इसे हर मौसम...