Posts

Showing posts from December, 2018

लिंग को सख्त और मजबूत करने के उपाय

1.हींग को देशी घी में मिलाकर लिंग पर लगा लें और ऊपर से सूती कपड़ा बांध दें. इससे कुछ ही दिनों में लिंग मजबूत हो जाता है. 2.शहद को बेलपत्र के रस में मिलाकर लेप करने से हस्तमैथुन के कारण होने वाले विकार दूर हो जाते हैं और लिंग मजबूत हो जाता है. 3.भुने हुए सुहागे को शहद के साथ पीसकर लिंग पर लेप करने से लिंग मजबूत और शक्तिशाली हो जाता है.  4.दूध में पीसकर लिंग पर लेप करने के बाद ऊपर से पान का पत्ता बांधकर सो जाएं. सुबह इस पत्ते को खोलकर लिंग को गर्म पानी से धो लें. इस क्रिया को लगभग 3 सप्ताह करने से लिंग पुष्ट हो जाता है. 5.रीठे की छाल और अकरकरा को बराबर मात्रा में लेकर शराब में मिलाकर खरल कर लें. इसके बाद लिंग के आगे के भाग को छोड़कर लेप करके ऊपर से ताजा साबुत पान का पत्ता बांधकर कच्चे धागे से बांध दें. इस क्रिया को नियमित रूप से करने से लिंग मजबूत हो जाता है. 6.बकरी के घी को लिंग पर लगाने से लिंग मजबूत होता है और उसमें उत्तेजना आती है. 7.बेल के ताजे पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर लगाने से लिंग में ताकत पैदा हो जाती है. 8.धतूरा, कपूर, शहद और पारे को बराबर मात्रा ...

लंबे समय तक सम्भोग कैसे करें

1.एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन कीजिये ।रोज कसरत कीजिये।योगासन कीजिये।प्राणायम कीजिये।इससे शरीर की शक्ति बढ़ती और शरीर मे लचक आती है।योग और प्राणायम से लिंग मजबूत होता है और वीर्य देर से निकलता है 2.भरपूर मात्रा में फल और सब्जियों का सेवन करने से शरीर को उचित मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं जो सेक्स क्षमता बढाते हैं 3.पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है क्योंकि नींद में शरीर ऊर्जा का संचय करता है और शरीर की अंदरूनी मरम्मत भी करता है।और पर्याप्त नींद लेने से टेस्टरोन लेवल भी बढ़ता है 4.रोज केला,छुहारा,खजूर ,अंजीर का सेवन करने से भी शरीर मे टेस्टेरोन का लेवल बढ़ता है जिससे सेक्स पॉवर बढ़ती है 5.दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से सेक्स पॉवर बढ़ती है 6.धूम्रपान और शराब के सेवन से यौन शक्ति पर बुरा असर पड़ता है इनके ज्यादा सेवन से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है।इसलिए इन बुरी आदतों के त्याग करना जरूरी है 7.आंवला काफी गुणकारी फल है।आंवले में जिंक और आयरन होता है।आंवले के सेवन से पुरुषो में वीर्य की मात्रा बढ़ती है

एक घण्टे तक सेक्स करने के नेचुरल तरीके

सेक्स एक आनंददायक प्रक्रिया है इसलिए पुरुष ये चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त तक सेक्स का आनन्द ले सके और इसके लिये बहुत जरूरी है कि उसके लिंग में सख्ती बनी रहे उसका वीर्य न निकले और उसकी ताकत भी बरकरार रहे तो इसके लिए उसे कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए 1.प्याज विशेषकर सफेद प्याज के सेवन से पुरुष की सेक्स पॉवर काफी बढ़ जाती है,सफेद प्याज के मुरब्बे के नियमित सेवन से पुरुष में काफी ज्यादा सम्भोग की शक्ति आ जाती है 2.रोज अश्वगंधा का सेवन कीजिए दूध के साथ। अश्वगंधा बाजार में पावडर के रूप में भी मिलता है और कैप्सूल में भी ।अगर पावडर लिया है तो उसे एक गिलास दूध में बढ़िया से उबाल कर दूध को ठंडा करके पी लेना है और अगर कैप्सूल लिया है तो उसे दूध के साथ निगल लेना है।इसका सेवन कम से कम 1 महीने तक जरूर करना चाहिए 3.देशी गाय के दूध का नित्य सेवन करना चाहिए और उसमे रोज एक चम्मच मिश्री या शहद मिला लेना चाहिए ,ये मिश्रण काफी शक्तिवर्धक होता है 4.बाजार में शिलाजीत का कैप्सूल मिलता है उसका सेवन करना चाहिए रोज सुबह शाम दूध के साथ ,ये काफी उपयोगी है सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए 5.रोज उड़द क...

कब्ज और गैस से परेशान हैं तो ध्यान दीजिये

*कब्ज गैस नाशक चूर्ण* 1) छोटी काली हरड़ 100 ग्राम को देशी घी में भून लीजिये। जब हरड़ फूल जाए और धुंआ जैसा निकलने लगे, तब हरड़ को घी से अलग करे, और एक कटोरी में रखिये। इसको मोटा कूटकर दरदरा बना ले, महीन पाउडर नही। 2) 100 ग्राम बड़ी सौंफ लीजिये।  इसमें से 50 ग्राम सौंफ को घी में भूनिये। इस भुनी हुई सौंफ में पहले से अलग की हुई सौंफ 50 ग्राम को मिला दे। अब इसको मोटा कूटकर दरदरा बना ले, महीन पाउडर नही। 3) ऊपर लिखे 1 और 2 चूर्ण को मिला लीजिए। 4) 3 वाले चूर्ण में 200 ग्राम देशी घी ( या कम भी,पाचन शक्ति अनुसार ) और 400 ग्राम देशी बूरा (  उत्तरप्रदेश में उपलब्ध ) या400 ग्राम मिश्री पीसकर मिलाइए। कब्ज नाशक,गैस नाशक चूर्ण तैयार है। इस चूर्ण को आधा च्चमच (खाने वाले बड़े च्चमच का) या 1 बड़ा च्चमच (  कठिन कब्ज वाले ) रोज सबेरे शाम गर्म दूध के साथ लीजिये। इसको लेने के 2 घण्टे बाद तंक कुछ नही लेना है। 15 दिन लगातार लेने से पेट शुद्ध हो जाता है, गैस ,आंव नष्ट हो जाती है, पेट के कीड़े नष्ट होते है। इसके अतिरिक्त ये हिरदय को बल देने वाला, शक्तिदायक, नेत्र ज्योति वर्धक है। इसे हर मौसम...

Sex power सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपाय

सेक्स पॉवर बढ़ाने के घरेलू उपाय---- *एक गिलास  गाय के दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से वीर्य की मात्रा में वृद्धि होती है और आपकी सेक्स शक्ति में वृद्धि होती है * 15 ग्राम स़फेद मूसली की जड़ को 1 कप दूध में उबालकर दिन में दो बार लें. इसके नियमित सेवन से नपुंसकता ,,ढीलेपन और शीघ्रपतन से छुटकारा मिलता है. *लहसुन एक सामान्य मसाला नही है इसे सेक्स शक्ति बढ़ाने और सेक्स संबंधी कमज़ोरी को दूर करने में बहुत उपयोगी माना जाता है. लहसुन की दो-तीन कलियां रोज़ाना सुबह खाली पेट खाने से सेक्स क्षमता बढ़ती है. * प्याज़ भी सेक्स शक्ति बढ़ाने में काफ़ी सहायक है, ख़ासतौर से स़फेद प्याज़. जिन्हें सेक्स संबंधी कोई भी कमज़ोरी हो, उन्हें प्याज़ का सेवन करना चाहिए. 6 मि.ली. प्याज़ का रस, 3 ग्राम घी और ढाई चम्मच शहद एक साथ मिलाकर रोज़ सुबह-शाम लेें, यह प्रयोग 2-3 महीनों तक करने से वीर्य में वृद्धि होती है और सेक्स शक्ति बढ़ती है.इसके साथ ही खाने में सलाद में प्याज को भी शामिल करना चााहिये *टमाटर भी सेक्स पॉवर बढाने में सहायक है रोज सुबह एक कप टमाटर के जूस में एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करिये एक महीने तक...

सेक्स पॉवर बढ़ाये सफेद मूसली

 सफेद मूसली एक चमत्कारी औषधि है और काफी फायदेमंद है सेक्स पॉवर बढाने के लिए यह लिंग ऊतक को ताकत प्रदान करता है, कठोरता में सुधार करता है, और लंबे समय तक उत्सर्जन को बनाए रखने में मदद करता है। यह मुख्य रूप से ताकत प्रदान करता है, टेस्टो पर कार्य करता है, हार्मोन प्रोफ़ाइल में सुधार करता है, और शुक्राणुजनन को प्रेरित करता है। यानी इसके उपयोग से लिंग की सख्ती बढ़ती है और व्यक्ति की सेक्स क्षमता में वृद्धि होती है इसलिए आपको सफेद मूसली का सेवन जरूर करना चाहिए

शीघ्रपतन का उपचार सफेद मूसली से

शीघ्रपतन का उपचार: सफेद मूसली शीघ्रपतन के देसी इलाज के काफी मशहूर है. कौंच के बीज, सफेद मूसली और अश्वगंधा के बीजों को बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलाकर बारीक चूर्ण बनाकर एक चम्मच चूर्ण सुबह और शाम एक कप दूध के साथ लेने से शीघ्रपतन और वीर्य की कमी जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं इसके सेवन से आप शीघ्रपतन की समस्या से निजात पा सकेंगे.

How to cure erectyle dysfunction in hindi....लिंग में सख्ती नही आती तो क्या करें

कई बार ऐसा होता है कि सेक्स के वक़्त कुछ पुरुषों के लिंग में तनाव नही आता और वो सख्त नही होता या सख्त होता है तो पूरी तरह नही होता या फिर सख्त होने के बाद फिर ढीला हो जाता है तो जाहिर है कि ये कोई आम समस्या नहीं क्योंकि अगर लिंग सख्त नही हो तो सेक्स करना सम्भव ही नही तो इस समस्या का समाधान क्या है इसके 2 समाधान हैं जिनमे से एक तो है अंग्रेजी दवाएं जो लेने के कुछ समय बाद लिंग को पर्याप्त रूप से सख्त कर देती है और आदमी सम्भोग के लिए तैयार हो जाता है लेकिन समस्या ये है कि इन दवाओं पर लंबे समय तक निर्भर रहना सही नही और इनके कुछ साइड एफ्फेक्ट्स भी होते हैं तो जहां तक हो सके इनके सेवन से बचना चाहिए तो अब आते हैं दूसरे तरीके पर जो पूरी तरह नेचुरल है इसके लिए आपको एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन करना होगा और पौष्टिक आहार लेना होगा रात में समय से सो जाएं और सुबह जल्दी जग जाएं फिर निकल जाये लम्बी सैर पर,,वैसे टहलने से ज्यादा फायदेमंद दौड़ना होता है इसलिए कुछ दिन टहलने के बाद दौड़ना शुरू कर दीजिए और उसके बाद कुछ देर कसरत कीजिये योग और प्राणायम कीजिये। अपने आहार में पौष्टिक चीजें शामिल कीजिये भी...

शीघ्रपतन का घरेलू उपचार

शीघ्रपतन यानी जल्दी पतन यानी शीघ्र स्खलन यानी सम्भोग के समय चरम आनंद पर पहुँचने से पहले पुरुष का वीर्य निकल जाना ही शीघ्रपतन है शीघ्रपतन बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है और सामान...

हस्तमैथुन की आदत से पीछा कैसे छुडाएं

दोस्तों मैं खुद बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करता था और खुद बहुत परेशान था इस आदत से तो मैंने इस विषय पर काफी शोध किया और काफी पढ़ा तो इसे कण्ट्रोल करने का तरीका समझ आया। सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की हस्तमैथुन करने से कुछ नुकसान जरूर होते हैं जिनके बारे मैंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा है जिन्हें आप इस ब्लॉग में सर्च करके जरूर पढ़ लीजिये। आपको अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा जब आपकी कामुकता आप पर हावी हो तब आपको उसको दबाना होगा और अगर आप पूरी तरह इस भावना को दबा नही पाते तो फिर इसके लिए एक दिन फिक्स कर दीजिये।सप्ताह में एक दिन रख लिजिये की सिर्फ उसी दिन हस्तमैथुन करेंगे।अब इसका फायदा ये होगा की जहाँ आप रोज ये काम करते थे अब आप सिर्फ एक दिन करेंगे।धीरे धीरे इसे एक सप्ताह से दो सप्ताह और फिर एक महीना कर दीजिये।और हाँ जब भी हस्तमैथुन करें बिल्कुल आराम से प्यार से धीरे धीरे करें ताकि लिंग को कोई नुकसान न पहुंचे।किसी भी हाल में अपने लिंग को तोड़ना मरोड़ना नही अब दुसरा तरीका ये है की आप खुद को भगवान की तरफ मोड़ लीजिये।पूजा पाठ शुरू कर दीजिये।जब हस्तमैथुन का विचार आये तब भगवान का स्मर...

जॉगिंग से बढ़ाओ सेक्स पॉवर

दोस्तों आज सुबह सुबह मोर्निग वाक् पर जाने से  पहले ये पोस्ट लिख रहा हूँ क्योंकि कल मुझसे कई मित्रों ने एक ही बात पूछी उन सबकी एक ही समस्या थी की लिंग में तनाव नहीं आता या पूरा तनाव नहीं आता।मेरी पोस्ट का मकसद आप लोगों को नीम हकीमों से बचाना है मई नहीं चाहता की आप लोग फ़र्ज़ी विज्ञापन करने वालो के हाथों लूट जाएँ।फायदा तो कुछ होता नहीं और पैसा भी लुट जाता है। तो दोस्तों आपको अपने लिंग को सख्त और मजबूत रखना है तो आज से रोज दौड़ लगाना शुरू कीजिये।अगर आपको दौड़ने की आदत नहीं तो शुरुआत सिर्फ सैर से कीजिये।रोज सुबह जगने की आदत डालिये और फिर निकल जाइए टहलने।एक से दो किलोमीटर तक सैर कीजिये।आपको ऐसा एक से दो महीने करना है इसके बाद आप हल्की जोगिंग स्टार्ट कर दीजिये।इससे आपके लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ जाएगा जिससे आपके लिंग में भरपूर तनाव आने लगेगा।सैर से वापस आके आपको भीगे हुए चने खाना है और दूध पीना है।इस नियम का पालन 3-4 महीने कीजिये कम से कम और आपको जरूर फायदा होगा

लहसुन खाओ सेक्स पॉवर बढ़ाओ

हेल्लो दोस्तों  मैं जो भी पोस्ट लिखता हूँ उसका एक ही मकसद होता है आपको अच्छी और सच्ची सलाह देना।मुझे कोई दवा या क्रीम नही बेचनी है मैं सिर्फ अपने अनुभव से आपको सलाह देना चाहता हूँ ताकि आपको फायदा हो और आपकी समस्याये दूर हों। लहसुन तो घर घर में पाया जाता है खाया जाता है लेकिन आप इसके कामोत्तेजक फायदों से परिचित नहीं होंगे। लहसुन कामोत्तेजन बढ़ाता है लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ाता है शरीर में कोलेस्ट्रोल को कम करता है रक्तचाप को भी कण्ट्रोल में रखता है। इसलिए आप लोग रोज लहसुन का सेवन किया कीजिये।अब आपको ये जानना है की लहसुन खाना कैसे है तो इसके दो तरीके हैं या तो आप सुबह के समय खाली पेट खा सकते हैं या दिन में या रात में खाने के साथ। तो आप सुबह के वक़्त खाली पेट लहसुन की दो कलियाँ लीजिये उनको बारीक काट लीजिये और पानी के साथ निगल जाइए।चबाना नहीं वरना गला जल जाएगा ☺। शुरुआत में दो कलियाँ लेनी हैं और जब आदत पड़ जाए तब 4 कलियां लीजियेगा रोज सुबह। और ज्यादा फायदे के लिये इन कलियों के साथ एक चम्मच शहद मिला लीजिये और इस मिश्रण को चाट लीजिये। लहसुन और शहद का मिश्रण बहुत ही फायदेमंद है आ...

छोटे और पतले लिंग को मोटा और मजबूत कैसे करें

दोस्तों लिंग का अकार एक ऐसा विषय है जो आदमी के दिमाग में अक्सर आता है ।कई बार वो अपने आकार की तुलना पोर्न फिल्मो के कलाकारों से करके दुखी और चिंतित हो जाता है और कई बार वाकई ऐसा होता है उसका लिंग पतला या छोटा होता है तो क्या वाकई ये चिंता का विषय है। तो दोस्तों आपको परेशांन होने की कोई जरूरत नहीं जब तक आपके लिंग में पर्याप्त सख्ती आ रही है और आप अपने लिंग को योनि में प्रवेश कर पा रहे हैं तब तक आप एक पूर्ण पुरुष हैं और आपकी स्त्री को आपसे कोई शिकायत नहीं होगी। ये जरूर है की लिंग को मजबूत और सख्त होना चाहिए ताकि वो सेक्स क्रिया को पूरा कर सके। इस लेख में मैं आपको कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बता रहा हूँ जो आपके लिंग को ताकत और मजबूती प्रदान करेंगे इनमे से जो उपाय आपको अच्छा और आसान लगे उसे अपना लीजिये--- *शतावर अश्वगंधा कूठ जटामांसी और कतेहलि के फल को 4 गुना दूध में मिलाकर ये तेल में पकाकर लिंग पर रोज रात को सोते वक़्त लेप कीजिये इससे लिंग लम्बा और मोटा होगा *अश्वगन्धा के चूर्ण को चमेली के तेल में मिला के लिंग पर 5 मिनट मालिश कीजिये इससे लिंग मजबूत होगा *सूखा जाऊ पीस कर तिल के तेल मे...

वीर्य को गाढ़ा कैसे करें

दोस्तों आप लोग या तो सेक्स करते होंगे या हस्तमैथुन और कभी कभी आपको ऐसा लगता होगा या दिखता होगा की आपका वीर्य पतला लग रहा है तब आपके दिमाग में ये विचार जरूर आता होगा की वीर्य को गाढ़ा कैसे किया जाए तो ये पोस्ट उसी विषय में है। वीर्य के पतलेपन के लिए जिम्मेदार कारण - मोटापा मानसिक तनाव कुपोषण चुस्त अंडरवेअर अति सेक्स इत्यादि। दोस्तों एक बात याद रखिये की अति सर्वत्र वर्जयेत यानी अति हमेशा बुरी होती है और ये बात सेक्स पर भी लागू होती है।जरूरत से ज्यादा सेक्स या हस्तमैथुन से भी ऐसा ही होता है।वीर्य उत्पादन से ज्यादा निकलता है इसलिए पतला हो जाता है।अतएव सप्ताह में एक या दो बार ही सेक्स या हस्तमैथुन कीजिये ताकि शरीर को वीर्य निर्माण और संग्रह के लिए उचित समय मिल सके। पौष्टिक भोजन लीजिये और व्यायाम जरूर कीजिये।अगर व्यायाम न कर सकें तो सुबह या शाम को एक दो किलोमीटर की सैर कीजिये।इतना तो आपको करना ही पड़ेगा। और साथ ही प्राणायाम और योगाभ्यास भी कीजिये जिससे काफी फायदा होगा। रोज दूध में 5 खजूर उबाल कर पीजिये रात में सोने से पहले और सुबह भीगे हुए काले चनों का सेवन कीजिये। वैसे तो बाजार म...

अगर आप हस्तमैथुन करते हैं तो इसे जरूर पढिये

जब कोई पुरुष सेक्स सुख पाने के लिए कोई स्त्री नहीं पाता तब वो खुद अपने लिंग को अपने हाथों से तब तक रगड़ता है जब तक उसका वीर्य न निकल जाए इसे ही हस्तमैथुन कहते हैं ये एक बहुत ही सामान्य बात है और प्रायः 99 प्रतिशत पुरुष हस्तमैथुन करते हैं ।किशोरावस्था और युवावस्था में ऐसा करने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है।कई युवा लड़के तो एक एक दिन में 3-4 बार हस्तमैथुन करते हैं और सेक्स की भूख तो ऐसी चीज है की उसे जितना भड़काओ वो उतना ज्यादा भड़कती है।लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की हस्तमैथुन करके आप खुद को कितना नुकसान पहुंचाते हैं।अगर नहीं तो आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़िए और जानिये। * शारीरिक कमजोरी सेक्स करने के बाद व्यक्ति थक जाता है क्योंकि एक तो वो मेहनत करता है और दूसरा उसका वीर्य निकल जाता है लेकिन सेक्स के बाद उसे एक संतुष्टि का अहसास भी होता है ।लेकिन हस्तमैथुन करने वाला व्यक्ति वीर्य निकलने के बाद संतुष्ट तो हो जाता है लेकिन उसे कमजोरी का भी अहसास होता है ।क्योंकि वीर्य प्राकृतिक रूप से नहीं निकला बल्कि उसे जबरदस्ती निकाला गया है।और जब कोई रोज हस्तमैथुन करता है या अक्सर करता है तब उसके शरीर से...

क्या हस्तमैथून नुकसानदायक है

दोस्तों आप लोग अक्सर हस्तमैथुन करते ही होंगे हो सकता है रोज या हर सप्ताह या हर महीने और अक्सर वीर्य निकलने के बाद आप सोचते होंगे की आपने बड़ा गन्दा काम किया और आपने अपनी शक्ति का नुक्सान कर दिया।कुछ लोग तो इस कदर हीं भावना से ग्रस्त हो जाते हैं की उन्हें काफी कमजोरी महसूस होने लगती है एक दो लोग तो बीमार भी हो जाते हैं।लेकिन इसकी वजह वीर्य का निकलना नही बल्कि सिर्फ मानसिक वहम है और वो सोच है जो हमारे दिमाग में बैठ गयी है की वीर्य बहुत ही अनमोल चीज है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए।मित्रों ऐसा कुछ नही है और आप लोग इस गलत सोच को अपने दिमाग से निकालिये।वीर्य का निर्माण शरीर में लगातार होता रहता है और अगर आप लम्बे समय तक इसे सेक्स या हस्तमैथुन के जरिये शरीर से बाहर न निकालें तो ये रात में सोते वक्त शरीर से निकल जाता है जिसे स्वप्नदोष कहा जाता है।अब क्या कहा जाए की स्वप्नदोष को भी लोगों ने बिमारी मान लिया है। ये सब दकियानूसी बातें इसलिए फैला दी गयीं क्योंकि इसी बहाने नीम हकीम भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाके उनसे पैसे ऐंठ सकें। हाँ बस एक बात का ख्याल रखिये की हस्तमैथुन की अति मत कर दीजिये।को...

हस्तमैथुन के नुकसान

हस्तमैथुन करने से नुकसान क्यों होता है पुरुषो के लिए हस्तमैथुन एक बहुत ही सामान्य बात है और प्रायः सभी पुरुष हस्तमैथुन जरूर करते हैं इस क्रिया में पुरुष अपने उत्तेजित लिंग को अपने हाथ में पकड़ के आगे पीछे करते हैं तब तक जब तक की उत्तेजना के चरम पर पहुँच न जाएँ और वीर्य न निकल जाए। आमतौर पर लोग हस्तमैथुन करते वक़्त कोई उत्तेजक फोटो या वीडियो देखते हैं या फिर कोई हसीन फैंटेसी करते हैं। वास्तविक सेक्स करते वक़्त पुरुष अपना लिंग योनि में डालके स्खलित होता है और हस्तमैथुन में अपने हाथ के द्वारा।लेकिन दोनों में फर्क ये है की सेक्स प्राकृतिक है और हस्तमैथुन अप्राकृतिक।जो काम योनि के द्वारा होता है वही काम हाथ के द्वारा होता है। अब होता ये है की स्खलित होने के बाद लड़के सोचने लगते हैं की उन्होंने कोई गलत काम कर लिया उन्होंने अपने वीर्य का नुक्सान कर लिया।असल में ये भ्रान्ति सालों से फैली हुई है की हस्तमैथुन बहुत बुरी बात है और वीर्य नष्ट नहीं करना चाहिए इससे शरीर की शक्ति कम होती है लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा कुछ नहीं होता।शरीर में वीर्य बनता रहता है और अगर काफी समय तक...

शिलाजीत से बढ़ाएं सेक्स पावर

शिलाजीत से बढ़ाएं सेक्स पॉवर - पुरुषों के लिए नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक नई पोस्ट के साथ मेरे इस ब्लॉग में। दोस्तों कई लोग मुझसे ये सवाल पूछ चुके हैं की सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए कोई बढ़िया दवा बताइये तो इस पोस्ट में मैं आपको शिलाजीत के बारे में बताऊंगा जो आपको आराम से किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा। शिलाजीत के फायदे---- *शीघ्रपतन को दूर करता है और आप देर तक सेक्स करने में समर्थ हो जाते हैं *अगर आपके लिंग में सख्ती नहीं आती या आके चली जाती है तो शिलाजीत का सेवन इस समस्या को दूर करके आपको भरपूर सख्ती प्रदान करेगा *अगर आपको स्वप्नदोष की समस्या है तो शिलाजीत इस समस्या को भी ठीक कर देगा *शिलाजीत आपकी यौन इच्छा को भी बढ़ाता है *अगर आपके भीतर कमजोरी रहती है खाया पीया नहीं लगता तो यहाँ भी शिलाजीत आपके काम आएगा और आपको ताकत प्रदान करेगा सेवन विधि--- आप प्रतिदिन शिलाजीत के दो कैप्सूल ले सकते दूध के साथ एक सुबह एक शाम। इसका सेवन कम से कम एक से दो महीने करें नियमित रूप से। इस दौरान मांसाहार,धूम्रपान,शराब,खट्टा,और मसालेदार भोजन से परहेज करें। साथ ही नियमित द...

सेक्स की शक्ति - आध्यात्मिक और यौगिक ज्ञान

सेक्स की शक्ति काम ऊर्जा की शक्ति वीर्य रक्षा की ताकत,,,,आध्यात्मिक नजरिया हमारे देश के योगियों ने कहा है कि काम-ऊर्जा, सेक्स एनर्जी, नीचे से ऊपर की तरफ ऊर्ध्वगमन कर सकती है। वैज्ञानिक कहता है, हम शरीर में काटकर भी देख लेते हैं योगी के, लेकिन उसके वीर्य-कण तो वहीं पड? रहते हैं। उसी जगह, जहां साधारण आदमी के शरीर में पड़े होते हैं। वीर्य ऊपर चढ़ता हुआ दिखायी नहीं पड़ता है। वीर्य ऊपर चढ़ता भी नहीं है, चढ़ भी नहीं सकता। लेकिन जिस काम-ऊर्जा के चढ़ने की बात की है उसे हम समझ नहीं पाए। वीर्य-कणों की वह बात नहीं है, वीर्य-कणों के साथ एक और ऊर्जा जुड़ी हुई है, जो दिखायी नहीं पड़ती है, वह ऊर्जा ऊपर ऊर्ध्वगमन कर सकती है। और जब कोई व्यक्ति यौन-संबंध से गुजरता है तो उसके जैविक परमाणु तो उसके शरीर को छोड़ते ही हैं, साथ ही उसकी काम-ऊर्जा, उसकी सेक्स एनर्जी भी उसके शरीर से बाहर जाती है। वह सेक्स एनर्जी आकाश में खो जाती है। और यौनकण नए व्यक्ति को जन्म देने की यात्रा पर निकल जाते हैं। संभोग के क्षण में दो घटनाएं घटती हैं–एक जैविक और एक साइकिक। एक तो जीव शास्त्रीय दृष्टि से घटना घटती है...

हस्तमैथुन का सही तरीका

हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है एक बार फिर मेरे ब्लॉग पर। आज आप सोच रहे होंगे की रोज हस्तमैथुन यानी मूठ मारने से रोकने वाला आज मूठ मारने के फायदे और तरीके बता रहा है आखिर ये चक्कर क्या है तो हुआ ऐसा की मुझसे कई लोगों ने सवाल पूछा बार बार पूछा और हर सवाल का निचोड़ यही था की वो इस आदत को छोड़ नहीं पा रहे और मजबूर हैं अपनी इस छोटी से इन्द्रिय के आगे। और दोस्तों ये सच्चाई भी है ।सेक्स एक ऐसी चीज है जिसे जितना दबाओ वो उतना ज्यादा उभर के सामने आती है और किशोरावस्था और युवावस्था में इसे कण्ट्रोल करना भी काफी मुश्किल होता है।और ऐसे ही न चाहते हुए भी आप मुठ मार लेते हैं। लेकिन दोस्तों आपको मैं पहले भी मूठ मारने के नुक्सान बता चुका हूँ।इसके लिए आप पहले की पोस्ट पढ़ सकते हैं।वैसे मूल रूप से जो सबसे बड़े नुकसान हैं वो है जरूरत से ज्यादा वीर्य का निकास ,शीघ्रपतन, लिंग में सख्ती की कमी और लिंग में कोई चोट लग जाना। अब जानिये ऐसा क्यों होता है और उससे कैसे बचें। अब होता ये है की आपने कोई फ़िल्म देलख ली या कोई हॉट सीन देख लिया और कुछ उत्तेजक पढ़ लिया अब आपके दिमाग में आया की जल्दी से या उत्तेजना को शा...

सेक्स पॉवर बढाने के उपाय

लिंग कैसे मजबूत करें,,,सेक्स पॉवर कैसे बढ़ाएं इस पोस्ट में आपको जानकारी दी जाएगी की आप किस तरह अपने लिंग को मजबूत और मोटा कर सकते हैं और अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ा सकते हैं  सेक्स पॉवर बढाने के लिए बढ़िया चूर्ण--- मुलेठी का चूर्ण 12 ग्राम, मूसली का चूर्ण 15 ग्राम, नागौरी का चूर्ण 15 ग्राम और अकारकारा का चूर्ण 3 ग्राम इन सभी को एक साथ मिलाकर एक अच्छा चूर्ण बना लें और फिर इस चूर्ण को 55 ग्राम की पुड़िया में बांध कर रख दें | आपको मोटा लिंग पाने के लिए और  की ताकत बढ़ाने के लिए रोजाना सुबह 5 ग्राम की चूरन की पुड़िया लेकर इसके साथ गर्म दूध पीना चाहिए इससे आपकी लिंग की ताकत बढ़ती है| मोटा लिंग पाने के लिए – आपको रोजाना खाने में कुछ चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करना है  जैसे कि – मोटा लिंग पाने के लिए नारियल का सेवन ज्यादा करना चाहिए नारियल को कामोत्तेजक कहा जाता है इससे आपका  वीर्य गाढ़ा होता है  सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए आपको गाजर को ज्यादा मात्रा में खाना चाहिए गाजर से आपका वीर्य बढ़ता है और आपमें जोश पैदा होता है इसके लिए आपको गाजर का रस पीन...

वजन कम करें

नमस्कार मित्रों इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की बढ़े वजन को कम कैसे कम किया जाए। वजन कम करने का सबसे आसान उपाय आपके किचन में ही मौजूद है।सुबह उठ कर खाली पेट आपको एक गिलास गुनगुने पानी मे आधा निम्बू का रस और एक चम्मच शहद मिला के पीना है और इसके बाद 15 मिनट तक कुछ खाना पीना नहीं हूं। इसके बाद आपको दिन में दो बार आंवले और एलोवेरा का जूस 10-10 मिलीलीटर लेना है पानी के साथ।ये जूस आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको अपने खाने पीने पर भी थोड़ा कंट्रोल रखना पड़ेगा यानी कैलोरी में कटौती करनी पड़ेगी।इसका सबसे आसान तरीका है चावल आलू और चीनी की खपत कम करना।

तैलीय त्वचा का उपचार

अगर आप अपनी तैलीय त्वचा से परेशान हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए बारिश के मौसम में त्वचा का तैलीय होना स्वाभाविक है तैलीय त्वचा के कारण हमारे चेहरे पर दाने, मुँहासे आदि निकलने लगते हैं  इस समस्या को दूर करने के लिए आज मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहा हूँ । 100 ग्राम मसूर की दाल का पाउडर                          100  ग्राम मुल्तानी मिट्टी का पाउडर    अब दोनों को एक मे मिला देना है । मिला कर एक डिब्बे में रख दीजिए । और  रोज एक छोटे चम्मच से एक चम्मच पाउडर ले लें फिर उसमें दूध  या गुलाब जल मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा ले  । उसके बाद 10 से 15  मिनट के लिए  छोड़ दे । उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी को से धुल ले  ।  इसे आप रोज एक बार लगा सकते हैं ।  इसे लगाने से आपके चेहरे पर निखार  आने के साथ  साथ चेहरे की त्वचा में कसावट भी आएगी ।